नारी शक्ति ने बढ़ाया खाकी का मान
काबिलियत का मनवाया लोहा
आरपीटी सतना।आज समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी कामयाबी के परचम लहरा रखे हैं ,खेल से लेकर देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में नारी शक्ति ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । सेना के तीनों अंगों के सैनि-साथ अर्धसैैनिक बल और पुलिस मेंं इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। खाकी पहनकर सुरक्षित समाज के निर्माण में महिलाओं की महती भूमिका है ,इसका जीता जागता नमूना मध्य प्रदेश पुलिस है ।जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष पदों पर महिलाओं ने काबिलियत साबित की है । विंध्य का का प्रवेश द्वार और औद्योगिक क्षेत्र कहा जाने वाला सतना भी इससे अछूता नहीं है ।
हम किसी से कम नहीं
बात सिर्फ वर्ष 2019 की करें तो इस साल में डीएसपी हेक्वाटर प्रभा किरण किरो, डीसपी ट्रैफिक हिमाली सोनी से लेकर सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी , ट्रैफिक थाना प्रभारी वर्षा सोनकर,उपनिरीक्षक रीना सिंह ,निर्भया दस्ता प्रभारी सुरभि शर्मा , सब इंस्पेक्टर सत्य कीर्ति सिंह, महिला थाना प्रभारी राजश्री रोहित, रैगांव चौकी प्रभारी अभिलाषा नायक ,सब इंस्पेक्टर मोहिनी शर्मा,रजनी पटेल, सूबेदार मंजू वर्मा, पूनम रावत और रामदेवी राय समेत युवा पुलिस ऑफिसर कानून व्यवस्था से लेकर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में पुरुष समकक्षों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है।
हर क्षेत्र में रहीं बेहतर
कानून व्यवस्था बनाए रखने में सूझबूझ का परिचय दिया तो गंभीर से गंभीर अपराधों में जांच पड़ताल कर दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया। वही बे पटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था को ठीक करने में नवाचार भी किए। इसके अलावा महिला सुरक्षा, बालकों में जागरूकता और नशा मुक्ति को लेकर सकारात्मक वातावरण तैयार किया है। तमाम मुश्किलों और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इन युवा अफसरों ने अपने जज्बे और हिम्मत से ड्यूटी निभाई।