*कार की डिग्गी से बरामद की 4ंं पेटी शराब,ढाबों में भी मारा छापा  महानगर इंदौर के आंतरिक सर्किल- 2 ने की नये साल पर कार्रवाई

*कार की डिग्गी से बरामद की 4ंं पेटी शराब,ढाबों में भी मारा छापा


 महानगर इंदौर के आंतरिक सर्किल- 2 ने की नये साल पर कार्रवाई


 



इंदौर  ।भारत की क्लीन और ग्रीन सिटी के तौर पर ख्याति प्राप्त कर रहे महानगर इंदौर में शराब की तस्करी और अवैध बिक्री से लेकर पैकारी पर नकेल कसने के लिए आबकारी महकमा लगातार प्रयासरत है ।बीते साल 2019में बड़ी कार्रवाइयों के बाद यहां शराब माफिया काफी हद तक कमजोर पड़ गया था ,वही  वर्ष 2020 की शुरुआत से ही अवैध कारोबार की जड़ें खोदने में आबकारी अमला जुट गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार रात को औचक भ्रमण पर निकली आंतरिक सर्किल क्रमांक 2 की प्रभारी मीरा सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 0549 से एक युवक कई पेटी शराब लेकर छोटी बांगड़दा से सांवेर की तरफ जा रहा है लिहाजा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड को लेकर छोटी बांगड़दा के पास घेराबंदी कर ली । इसी दौरान सामने से अल्टो कार तेजी से आई ,जिसे टीम की मदद से रोककर तलाशी ली तो कार की डिग्गी में छुपा कर रखी गई 2 पेटी मसाला, 1 पेटी प्लेन और  1 पेटी बकार्डी रम बरामद हो गई । मौके पर कार चालक राकेश फुलेरिया पिता कनीराम 32 वर्ष निवासी मुकाता, थाना सांवेर जिला इंदौर, शराब परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, लिहाजा कार व शराब  जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत कायमी की गई । इस कार्रवाई में सर्किल इंचार्ज के साथ मुख्य आरक्षक बद्री सिंह जावरा और आरक्षक उस्मान बेग शामिल रहे तो फ्लाइंग स्क्वॉड प्रभारी और जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन, सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी एवं आरक्षक सतीश कोपरगांवकर ने विशेष सहयोग प्रदान किया। जप्त मदिरा और कार की कीमत 3 लाख 23हजार 500 रुपए आंकी गई है।


*ढाबों में मारा छापा,संचालकों को दी चेतावनी*


शराब से लोड कार पकड़ने से पूर्व आबकारी सर्किल 2 की टीम ने हरियाणा ढाबा और शेर-ए-पंजाब ढाबा में दबिश देकर सघन तलाशी लेते हुए 45 पाव मसाला शराब की जब्ती बनाई ,जिसकी कीमत 3 हजार 8सौ 23 रुपए थी। यहां पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 36 (1) के तहत कायनी करते हुए सर्किल इंचार्ज ने दावा संचालकों कोई जमकर फटकार लगाई और भविष्य में शराब पिलाने अथवा बेचने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी । उल्लेखनीय है कि सर्किल क्रमांक 2 की कमान मिलने के बाद से आबकारी उपरीक्षक मीरा सिंह ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इलाके में शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कस दी है, वहीं लगातार छापेमारी से माफिया में भी दहशत का माहौल है।


Comments