जीवन में बरकरार रहेंं खुशियों के रंग तो सड़कों पर चलें ट्रैफिक नियमों के संग
नौनिहालों ने कला के जरिए दिया यातायात नियमों के पालन का संदेश
पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग में मनवाया प्रतिभा का लोहा
आरपीटी।सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पेंटिंग-स्लोगन राइटिंग रैली और नुक्कड़ नाटक में युवाओं ने पर चढ़कर निभाई सहभागिता राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक पुलिस नित नए कार्यक्रम आयोजित कर आमजन में यातायात नियमों का पालन करने की जागृति लाने की कोशिश कर रही है। पुलिस कप्तान रियाज इकबाल की अगुवाई में डीएसपी हिमाली सोनी और थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने टीम को साथ लेकर पूरी ताकत झोंक दी है।बाइक रैली और जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाने के साथ शुरू हुए सात दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिन चित्रकला और स्लोगन राइटिंग की प्रतियोगिता यातायात थाने में रखी गई जिसमें आधा दर्जन स्कूलों और कॉलेजों के बच्चे शामिल हुए ।सभी ने थीम के मुताबिक अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। कैनवास पर पेंट और ब्रश के जरिए बच्चों ने ऐसी-ऐसी कलाकृतियां उकेरी कि कि उन्हें देखकर कर पुलिस के अफसर भी चकित रह गए। इससे पूर्व सोमवार को बाइक रैली निकाली गई थी सिमरिया चौक पर स्थित ट्रैफिक चौकी और कोठी रोड पर संचालित ट्रैफिक थाने को खासतौर पर सजाया गया है।
पुलिस कप्तान ने की बच्चों की हौसला अफजाई
बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए खुद पुलिस कप्तान रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी सीएसपी विजय प्रताप सिंह और रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा के साथ ट्रैफिक थाने पहुंचे ।उन्होंने बच्चों से मेल-मुलाकात कर हमेशा नियमों का पालन करने और माता-पिता सहित सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को भी जागरूक करने की प्रेरणा दी।
फिर निकले सडक पर
इन प्रतियोगिताओं के बाद यातायात पुलिस की टीम ने थाना परिसर से कोठी चौराहे तक रैली निकालकर तख्तियों पर लिखे संदेशों और नारों के जरिए आमजन को अभियान से जोड़ने का प्रयास किया।रैली में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।कालेेज मेें नाटक का मंचन
कार्यक्रमों की कड़ी में ट्रैफिक पुलिस की टीम आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची, जहां आरंभ युवाओं की नई सोच समिति के सदस्यों ने नाटक का मंचन कर जीवन रक्षा के साथ सड़कों पर लगने वाली जाम से समय की बर्बादी हेलमेट सीट बेल्ट के महत्व से अवगत कराया। इस प्रयास को कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों ने खुलकर सराह हुए नियमों का पालन करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में डीएसपी हिमाली सोनी,थाना प्रभारी वर्षा सोनकर, निर्भया दस्ता प्रभारी सुरभि शर्मा,महिला थाना प्रभारी राजश्री रोहित, सूबेदार मंजू वर्मा,रामदेवी राय औरअम्बरीश साहू के साथ पूरी टीम मौजूद रही।